China ने भी किया कबूल, Galwan Clash में गई थी Chinese PLA के जवानों की जान | वनइंडिया हिंदी

2020-09-18 20,757

China has suffered “far fewer” casualties than the Indian side in the June Galwan clash, said editor of Chinese government mouthpiece, Global Times, while rejecting the remarks of Defence Minister Rajnath Singh.In doing so, the Chinese side has acknowledged that troops on their side suffered casualties in the violent clash in June in which 20 Indian soldiers were killed and many others injured. Watch video,

लद्दाख सीमा पर भारत-चीन के बीच मई के महीने से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है. लेकिन इस बीच ने वो बात स्वीकार कर ली. जो वो अब तक दुनिया से छुपा रहा था...चीन ने पहली बार स्वीकार किया है कि गलवान घाटी की झड़प में उसके सैनिकों की भी मौत हुई थी. कुछ हफ्तों पहले चीन की सरकार गलवान घाटी में मारे गए अपने सैनिकों के अंतिम संस्कार को करने से भी मना कर रही थी. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखिए

#IndiaChinaTension #GalwanClash #Ladakh